Table of Contents
Which God Gave Which Boon to Hanumanji
According to mythology, Hanuman, the son of wind, is considered to be the Rudra incarnation of Lord Shiva. He is considered to be one of the 11 Rudra incarnations of Lord Shiva, who have been blessed with immortality. Even today Bajrangbali is sitting on the earth. The person who worships him with a true heart, being pleased with him, Hanuman ji takes away all the troubles of the person. On the other hand, Hanuman ji has been blessed with many powers.
Tuesday is dedicated to Lord Hanuman ji. On this day Bajrang Bali is worshiped with rituals. Hanuman ji roams the earth even today. It is believed that Hanuman ji has got the boon of being immortal. It is a religious belief that Hanuman ji becomes happy even with a pinch of vermilion and takes care of his devotees from every trouble and crisis.
It is mentioned in the religious texts that Hanuman ji has been blessed with many powers, so today we know from which deity Hanuman ji, the exclusive devotee of Lord Shri Ram, has received which boon.
Also Read: Amazing Lord Hanuman Facts – Unheard & Unknown
हनुमानजी को किस देवता ने कौन सा वरदान दिया
पौराणिक कथाओं के अनुसार पवन पुत्र हनुमान को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है। उन्हें भगवान शिव के 11 रुद्र अवतारों में से एक माना जाता है, जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है। आज भी बजरंगबली धरती पर विराजमान हैं। जो व्यक्ति सच्चे मन से उनकी पूजा करता है, उससे प्रसन्न होकर हनुमान जी व्यक्ति के सभी संकटों को हर लेते हैं। वहीं दूसरी ओर हनुमान जी को कई शक्तियों का वरदान प्राप्त है।
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा की जाती है। हनुमान जी आज भी धरती पर विचरण करते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी को अमर होने का वरदान प्राप्त है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी एक चुटकी सिंदूर से भी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों का हर संकट और संकट से निवारण करते हैं।
धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी को अनेक शक्तियों का वरदान प्राप्त है तो आइए आज जानते हैं कि भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी को किस देवता से कौन सा वरदान प्राप्त हुआ है।
Mata Janaki Gave the Boon of Immortality to Hanuman Ji
It is believed that when Hanuman ji reached Lanka in search of Mother Sita, then Mother Sita was found in Ashok Vatika. At that time Mata Janaki had blessed Hanuman ji with immortality and told Hanuman ji that he would protect all the devotees of Ram in every age like this.
जानकी माता ने हनुमानजी को अमर होने का वरदान दिया था
मान्यता है कि जब हनुमान जी माता सीता को खोजते हुए लंका पहुंचे तो अशोक वाटिका में माता सीता मिलीं। उस समय माता जानकी ने हनुमान जी को अमर होने का वरदान प्रदान किया था और हनुमानजी से कहा था कि वे हर एक युग में रामजी के समस्त भक्तों की इसी प्रकार से रक्षा करेंगी।
Also Read: Amazing Benefits of Hanuman Chalisa | Reading Great Hanuman Chalisa
Boons Given To Hanuman Ji by Other Deities
According to the Valmiki Ramayana, when Hanuman was a youngster and raced to eat Suryadev as a fruit, Devraj Indra became terrified and struck Hanumanji with a thunderbolt. Hanuman fainted as a result of Vajra’s assault. When Vayudev saw this, he became enraged and shut down the entire world’s air supply. There was worldwide outrage. Then Supreme Father Brahma brought Hanuman back to reality. Hanumanji received boons from all the gods at the time. Hanumanji got extraordinarily powerful as a result of these boons.
Lord Surya gave one hundredth part of his glory to Hanumanji and said that when he will have the power to study the scriptures, then I will give him the knowledge of the scriptures, so that he will be a good speaker and there will be no one to equal him in the knowledge of the scriptures.
अन्य देवताओं द्वारा हनुमान जी को दिए गए वरदान
वाल्मीकि रामायण के अनुसार जब हनुमान युवा थे और फल के रूप में सूर्यदेव को खाने के लिए दौड़े तो देवराज इंद्र ने भयभीत होकर हनुमानजी पर वज्र का प्रहार किया। वज्र के प्रहार से हनुमान मूर्छित हो गए। जब वायुदेव ने यह देखा तो वे क्रोधित हो गए और उन्होंने पूरे विश्व की वायु आपूर्ति बंद कर दी। दुनिया भर में आक्रोश था। तब परमपिता ब्रह्मा ने हनुमान को वास्तविकता में वापस लाया। हनुमानजी ने उस समय सभी देवताओं से वरदान प्राप्त किया। इन वरदानों के फलस्वरूप हनुमानजी को असाधारण शक्ति प्राप्त हुई।
भगवान सूर्य ने अपने तेज का सौवां अंश हनुमानजी को देते हुए कहा कि जब उनमें शास्त्र पढ़ने की शक्ति आ जाएगी, तब मैं उन्हें शास्त्रों का ज्ञान दूंगा, जिससे वे अच्छे वक्ता होंगे और कोई भी नहीं होगा। शास्त्रों के ज्ञान में उसकी बराबरी करने के लिए।
Also Read: Sunderkand | Benefits of Sunderkand | Significance & Worship Method of Great Sunderkand | सुंदरकांड
Lord Shiva Gave This Boon to Hanuman Ji
Lord Shiva had given a boon to Hanuman ji that he could never be killed by any weapon.
भगवान शिव शंकर ने हनुमानजी को दिया था ये अद्भुत वरदान
शिव-शंकर भगवान ने हनुमानजी को किसी भी अस्त्र-शस्त्र से कभी न मारे जाने का वरदान दिया।
Brahma Ji Gave This Boon to Hanuman Ji
The Supreme Father Brahma granted Hanumanji a blessing that this kid will live a long life, become a Mahatma, and be immune to all forms of Brahmadandas. Nobody will win the conflict. It can assume any shape it wants and go wherever it wants. Its pace will be quick or slow depending on its desires.
ब्रह्माजी ने यह वरदान हनुमानजी को दिया था
परमपिता ब्रह्मा ने हनुमानजी को वरदान दिया कि यह बालक दीर्घायु होगा, महात्मा बनेगा और सभी प्रकार के ब्रह्मदंडों से मुक्त होगा। संघर्ष में कोई नहीं जीतेगा। यह जैसा चाहे आकार ग्रहण कर सकता है और जहाँ चाहे वहाँ जा सकता है। उसकी गति उसकी इच्छाओं के आधार पर तेज या धीमी होगी।
Indradev Gave This Boon to Hanuman Ji
In the war between Indra and Hanuman ji, Indra Dev had given this boon to Hanuman ji that his Vajra would never affect him in future.
इंद्रदेवजी ने यह वरदान हनुमानजी को दिया था
इंद्र और हनुमान जी के युद्ध में इंद्र देव ने हनुमान जी को यह वरदान दिया था कि भविष्य में उनका वज्र उन पर कभी प्रभाव नहीं डाल पाएगा।
Also Read: Powerful Hanuman Chalisa, Arti, Sankatmochan Hanumanashtak, Bajrang Baan, Mantras, हनुमान वंदना
Surya Dev Gave This Boon to Hanuman Ji
According to the legend, Hanuman ji had received glory from the Sun God. Sun God has given him one hundredth part of his glory. That’s why no one can stand in front of Hanuman ji.
सूर्यदेवजी ने हनुमानजी को दिया था यह वरदान
पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी ने सूर्य देव से तेज प्राप्त किया था। सूर्य देव ने उन्हें अपने तेज का सौवां भाग प्रदान किया है। इसलिए हनुमान जी के सामने कोई टिक नहीं पाता है।
God Kuber Gave This Boon to Hanuman Ji
God Kuber had given mace to Hanuman ji. Along with this, he had blessed that no one can win the war with him.
कुबेरजी ने यह वरदान हनुमानजी को दिया था
कुबेर भगवान ने हनुमान जी को गदा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने वरदान दिया था कि कोई भी उनसे युद्ध नहीं जीत सकता।
Also Watch: Benefits of Reciting 12 Name of Hanuman Ji | 12 Hanumanji Names for Success
Lord Vishwakarma Gave This Boon to Hanuman Ji
He gave a boon to Hanuman ji that any weapon made by him would not have any effect on Hanuman ji. No one can hurt Hanuman ji.
विश्वकर्माजी ने हनुमानजी को दिया था यह वरदान
उन्होंने हनुमान जी को वरदान दिया कि उनके द्वारा बनाए गए किसी भी अस्त्र का हनुमान जी पर कोई असर नहीं होगा। हनुमान जी को कोई हानि नहीं पहुँचा सकता।
Dharmaraj Yama Gave This Boon to Hanuman Ji
Dharmaraj Yama gave a boon to Hanumanji that he would be free from my punishment and free from diseases.
धर्मराजजी यम ने हनुमानजी को दिया था यह वरदान
धर्मराजजी–यम ने हनुमानजी को वरदान दिया कि वे मेरे दंड से मुक्त रहेंगे और रोग-मुक्त रहेंगे।